समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ
बालाघाट।(25 अक्टूबर )विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। मंगलवार को पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शहर में फ्लैग मार्च किया जिसका उद्देश्य शांति पूर्ण तरीके से मतदान करवाना ताकि आने वाली 17 नवम्बर को मतदाता निडर और निर्भीक होकर मतदान कर सके।फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए आसपास के क़स्बो तक निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस पुलिस अधीक्षक सौरभ समीर कर रहें थे।
शांति पूर्ण मतदान करने का दिया संदेश
पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया। जिले में शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहें हैं कि बिना किसी डर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।17 नवम्बर को प्रदेश की 230 सीटों सहित जिले की छः सीटों पर मतदान होना हैं।