मां दुर्गा मंदिर बरेमा में उमड़ी भक्तों की भीड़

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
मां दुर्गा को तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की मंगलवार को नवरात्र के तीसरे दिन विधिवत पूजा अर्चना की गई। ग्रामीण क्षेत्र रामेश्वर , बरेमा, हरिहरपुर,भटौली, गोसाईपुर, चौखंडी, जंसा सहित के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। शाम होते ही एक बार फिर से मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से शोभायमान हो उठे।
मंगलवार को दिन निकलने के साथ ही मां के भक्तों ने मंदिरों का रुख कर लिया। भक्तों की भीड़ को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे सभी लोग मां के दर्शनों के लिए सब कुछ छोड़ कर मंदिरों की ओर चल पड़े हों।बरेमा दुर्गा देवी और शीतला देवी मंदिर में भोर से शुरू हुआ भक्तों के पहुंचने का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। महिलाएं हाथों में पूजा की थाली लिए कतारबद्ध होकर आगे बढ़ रही थीं। संरक्षक कांता यादव ने बताया मां के मंदिर में पिछले वर्ष से अधिक भीड़ उमड़ रही हैं।भक्तों को किसी भी प्रकार दिक्कत ना हो इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था मंदिर प्रशासन द्वारा किया गया है।

Leave a Reply