दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। एस्कैड योजना के अन्तर्गत पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन गड़ईचकदेईया में किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा किया गया। शिविर में विधायक सदर द्वारा पशुपालन विभाग तथा सरकार की अन्य योजनाओं जैसे मुर्गी पालन (बैंकयार्ड), भेंड़ पालन व बकरी पालन तथा मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार से पशुपालकों को बताया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप कुमार द्वारा पशुधन बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक) तथा मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 राम शब्द, ग्राम प्रधान अमित कुमार सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी विनय श्रीवास्तव, मीनाक्षी, लक्ष्मी, डा0 राम सजीवन मौर्य तथा संदीप सिंह, धीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।