कालरी प्रबंधन की लापरवाही से बडा हादसा होंने से टला

जान की बाजी लगाकर
साप्ताहिक बाजार जातें हैं लोग

शहडोल जिला मुख्यालय से महज पैंतिस किलोमीटर पर खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरहटी गांव के नजदीक गोप से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है इसी मार्ग से ग्रामीण जन साप्ताहिक बाजार जातें हैं गोप होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को वहां के स्थानीय लोगों ने दी है लेकिन इस पर अभी तक कोई ध्यान कालरी प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया हैं।
यहां पर 8 से 10 फीट लंबी गोप नुमा गड्ढा बन गया है इसी मार्ग से लोग अभी भी आवाजाही कर रहे हैं जिसमें लोगों को जान का खतरा बना हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार एस ई सी एल,,,(साउथ कोल फील्ड लिमिटेड)के सोहागपुर एरिया अन्तर्गत राजेन्द्रा,खैरहा अंडरग्राउंड खदान के कारण छिरहटी खैरहा मार्ग पर छिरहटी गांव के समीप गोप होंने के कारण ग्रामीण जनों में हमेशा दहशत में रहते हैं ग्रामीणों ने बताया की खैरहा गांव तक जाने के लिए बनी कच्ची सड़क में लगभग 8से 10 फीट लंबाई का गोप ज़मीन की मिट्टी नीचे धसकने,से इस सड़क मार्ग से चलने वालें ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हैं ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर गो दिखाई दिया है उसके नजदीकी साप्ताहिक हाट बाजार भी लगता हैं ऐसे में कभी भी अचानक मिट्टी धसकने से बड़ा हादसा हों सकता हैं।
ग्रामीणों ने इसके बारे ने एस ई सी एल, सोहागपुर एरिया प्रबंधक से उचित कार्यवाही की मांग की हैं अंडर ग्राउंड खदानों में ब्लास्टिंग से गांव में बन मकानों पर दरारें छिरहटी नौगवां, खान्नाध के ग्रामीणों ने बताया, की अंडरग्राउंड खदान में हैबी ब्लास्टिंग होने के कारण उनके मकानों में दरारें पड़ गई हैं ग्रामीण जब अपनें घरों में रात में सोते हैं तब हैबी ब्लास्टिंग होंने के कारण भूकंप जैसा एहसास होता है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं करवाई जा रही अगर कभी कोई बड़ी दुर्घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी कालरी प्रबंधन के अधिकारियों की होंगी
इस संबंध में छिरहटी गांव के जनपद सदस्य शिल्पी सौरभ पाण्डेय से जब बात की गई तों उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में हैं मैं कालरी प्रबंधन के अधिकारियों से इस मामले में बातचीत कर चुकीं हूं अधिकारियों ने इसे जल्द से जल्द इसे बंद करवाने की बात कही है अगर स्थिति वैसी हीं हैं तों मैं दोबारा से कालरी प्रबंधन से बात कर के इसे बंद करवाने के लिए बात करतीं हूं

Leave a Reply