शिक्षक संघ किशनगंज के प्रांगण में स्काउट और गाइड जिला कौंसिल कि बैठक हुई आयोजित

राहुल, दैनिक समाज जागरण किशनगंज

प्राथमिक शिक्षक संघ भवन खगड़ा में जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज कि अध्यक्षता में भारत स्काउट एवं गाइड जिला कौंसिल कि एक बैठक आयोजित कि गयी। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सह पर्यवेक्षक भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीँ बैठक में जिला कौंसिल का पुनर्गठन किया गया एवं फूल माला पहनाकर नव मनोनीत सदस्यों का अभिनंदन जिला मुख्य आयुक्त मो जुनेद आलम के द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान जिला सचिव मो अबु रेहान द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन कौंसिल के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ जिला संगठन आयुक्त किशनगंज सुशिल कुमार गुप्ता द्वारा संगठन एवं प्रशिक्षण से संबंधित वार्षिक कैलेंडर भी प्रस्तुत किया गया। जहां कौंसिल के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित कार्यक्रम को पारित किया। वहीँ जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति सुभास गुप्ता ने कहा कि जिले में स्काउट और गाइड गतिविधि को अधिक से अधिक विद्यालयों तक बढ़ाने पर बल दिया एवं अपने स्तर से हरसंभव मदद का आश्वाशन दिये। बैठक के दौरान ही राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने स्काउट और गाइड के किर्याकलाप पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जिले में संचालित कार्यक्रमों कि सराहना कि एवं राज्य स्तर से हरसंभव सहयोग का आश्वाशन दिये। जिला संगठन आयुक्त सुशिल कुमार गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रगान के साथ बैठक कि कार्यवाही सम्पन्न कि गयी।
वहीँ बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह, देवाशीष चटर्जी, जिला गाइडर तृप्ति चटर्जी, स्वाति भारती, झरना वाला साह, स्काउट मोहन कुमार, गाइड सोनी कुमारी, सीमा यादव, अफरोजी कुमारी, शिक्षक मिथलेश मोहन झा, इम्तियाज आलम सहित विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।