मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को संचालन को लेकर किया गया बैठक

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़ – सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड व ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का कार्यान्वयन हेतु बैठक कर जानकारी दिया गया। बीडीओ किकु महतो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि,सचिव , आंगनबाड़ी सेविका, प्रज्ञा केंद्र के आपरेटरों को योजना का कार्यान्वयन के संबंध में जानकारी दिया गया। बीडीओ किकु महतो ने 21 से 50 वर्ष के महिलाओं को इस कल्याणकारी योजना शत प्रतिशत जोड़ने के संबंध में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों आदि को जानकारी उपलब्ध कराया। उन्होंने इस योजना के लिए आनलाइन आवेदन हेतु 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों में होने वाले कैम्प के संबंध में नियम व शर्तें भी साझा किया। बीडीओ श्री महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ सभी योग्य लाभुको को मिले । जिसके लिए ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड सभागार में बैठक कर इसका क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि एक दो दिनों के अंदर आवेदन प्रपत्र प्रखंड कार्यालय को प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लाभुको को आवेदन प्रपत्र ससमय उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 से 50 वर्ष के महिला इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए 3 से 10 अगस्त तक सभी पंचायतों में शिविर लगाकर आवेदन आनलाइन कराया जाएगा। उन्होंने लोगों को अपील करते हुए कहा कि सभी योग्य लाभुको को इस योजना कि लाभ मिलेगा, कोई इस संबंध में बिचौलिया के माध्यम से रूपया पैसा का मांग करता है तो तत्काल सम्पर्क करें। वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर प्रज्ञा केंद्र के जिला प्रबंधक कामेश्वर प्रामाणिक , महिला पर्यवेक्षिका कापु हांसदा,मुखिया चित्तरंजन सिंह मुण्डा, इन्द्रजीत सिंह मुण्डा, पहाड़ सिंह आदि उपस्थित थे।