रायसेन के विकास में जुड़ा नया अध्याय, मेडीकल कॉलेज की मिली स्वीकृति, तकदीर बदली है, तस्वीर भी बदलेगी- स्वास्थ्य मंत्री

रायसेन में 750 करोड़ रू से बनेगा 100 सीटों का मेडीकल कॉलेज

सीएल गौर, संभागीय ब्यूरो, समाज जागरण

रायसेन। जिले के 152127 किसानों के खातों में जमा हुए किसान कल्याण योजना के तीस करोड़ 42 लाख 54 हजार रू

रायसेन, 05 अक्टूबर 2023
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को दावा राशि वितरण, किसानों को सम्मान निधि राशि अंतरण और मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार, नगरीय भू अधिकार व स्वामित्व योजना में हितग्राहियों को अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम का कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कल आयोजित हुई मंत्री-परिषद की बैठक रायसेन जिले के लिए वरदान साबित हुई। जिसमें मंत्री-परिषद द्वारा रायसेन जिले में 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता के नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन में 750 करोड़ रू लागत से मेडीकल कॉलेज बनाया जाएगा। जिसके पहले चरण में 350 करोड़ रू लागत से मेडीकल कॉलेज व छात्रावास बनकर तैयार होगा और दूसरे चरणे में लगभग 425 करोड़ रू लागत का अस्पताल बनकर तैयार होगा।  इसी के साथ में प्रदेश का पहला उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण संस्थान भी स्वीकृत किया गया है। इस प्रशिक्षण संस्थान में प्रदेश भर से लोग प्रशिक्षण लेने आएंगे और प्रशिक्षक बनने के उपरांत सीएम राईज स्कूलों में खेल प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए रायसेन जिले की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूॅ जिन्होंने रायसेन की तकदीर बदल दी और इससे रायसेन की तस्वीर भी बदलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन किले के लिए रोप-वे और गोपालपुर से खरगावली तक बायपास की सौगात भी मिली है। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सांची विधानसभा और रायसेन जिले को विकास के मामले में पहले पायदान पर लाना है। पिछले तीन वर्षो में रायसेन में तेजी से विकास के काम हुए हैं। रायसेन के चहुॅमुखी विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी नहीं छोड़ेंगे। आज भी सांची विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 करोड़ रू राशि के अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जा रहा है। रायसेन में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, रोजगार हर क्षेत्र में लगातार काम हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 1250 रू के मान से राशि जमा की है। आगे चलकर हर महीने तीन हजार रू की राशि लाड़ली बहनों को मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना तथा स्वामित्व योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि आज यहां कार्यक्रम में इन योजनाओं के अनेक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसान हितैषी सरकार है। खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने और किसानों की आमदानी में वृद्धि के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। हमारा मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां किसानों को हर साल 12 हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 06 हजार रू तीन समान किश्तों में प्रदान किए जाते हैं और मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भी किसान कल्याण योजना के तहत 06 हजार रू की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जा रही है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा में फसलों को क्षति होने पर भी फसल बीमा की राशि भी प्रदान की जाती है। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया।

कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आज जिले के 152127 हितग्राही किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रू के मान से कुल तीस करोड़ 42 लाख 54 हजार रू की राशि जमा की गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 6168 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है और मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के तहत 112 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त स्वामित्व योजना के तहत 43 ग्रामों में 3658 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख पत्र वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में अनेक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे, उप संचालक कृषि श्री एनपी सुमन, श्री जमना सेन, श्री राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।