नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी चोलापुर वाराणसी

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला पच्चीस हजार का इनामियां फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के अनुसार सुनीता चौहान पत्नी लाल प्रताप सिंह निवासी ग्राम मुन्डावा थाना पवारा जनपद जौनपुर से अभियुक्त अभियुक्त पारसनाथ पाण्डेय ने अपने साथी संजय चौहान के साथ मिलकर नौकरी लगवाने के नाम पर बारह लाख पचहत्तर हजार रुपया ले लिया, जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दूसरे मामले में रंजीत सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट रेडीवीर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ से वन विभाग मे दरोगा पद की तैनाती के नाम भी अभियुक्तगणों ने लाखों रुपए ले लिये। मामले में एक अभियुक्त संजय चौहान पहले गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है, दूसरे अभियुक्त पारसनाथ पाण्डेय (51) पुत्र रामदयाल पाण्डेय निवासी तालपुकुर 17 वीटी रोड़ थाना टीटागढ़ निकट बैरकपुर जिला उत्तरी 24 परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, उनि चन्दन कुमार, उनि अभिषेक पाण्डेय, हेका दीपक पाण्डेय शामिल रहें।

Leave a Reply