समाज जागरण एस बी तिवारी
बड़ागांव वाराणसी।।
बड़ागांव क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव में शासन के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षकों ने गांव-गांव जाकर अभिभावकों को जागरूक किया। अजय कुमार तिवारी सुनील कुमार गुप्ता,जितेंद्र कुमार पांडेय,सरस्वती देवी,मीनू देवी सरोज सिंह सहित शिक्षकों ने पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव के अभिभावकों से संपर्क किया। उन्होंने बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने की अपील की।
प्रभात फेरी में बच्चों ने शिक्षा के महत्व को दर्शाते नारे लगाए। बच्चे कह रहे थे – ‘शिक्षा का अधिकार हमारा है’ और ‘स्कूल पढ़ने जाएंगे, मिड डे मील खाएंगे’। उन्होंने ‘शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है’ का नारा भी लगाया।
विद्यालय प्रधानाध्यक जितेंद्र कुमार पांडेय ने नए छात्रों का विशेष स्वागत किया। नामांकन के लिए आए अभिभावकों आग्रह किया गया। नए छात्रों का कुमकुम लगाकर स्वागत किया गया।