सी0एस0सी0 सेन्टर द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में किया जाये पूर्ण सहयोग- जिलाधिकारी
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेन्स सोसाइटी (डी0ई0जी0एस0) की समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें जनपद में संचालित जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से बनने वाले प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्र द्वारा समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि जनपद में जनसेवा केन्द्रों के संचालन व क्रियान्वयन हेतु सी0एस0सी0 ई-गवर्नेन्स इण्डिया लिमिटेड एवं इण्डिया पावर कारपोरेसन लिमिटेड सेवा प्रदाता के रूप में कार्य कर रही है, जिनके लगभग 1900 जनसेवा केन्द्र ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पर क्रियाशील प्रदर्शित है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)ध्नोडल अधिकारी ई-गवर्नेन्स द्वारा समय-समय पर सेवा प्रदाता कम्पनी के प्रबन्धकों के साथ बैठक करते हुये जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्रों की समीक्षा की जाए एवं सी0एस0सी0 सेन्टर द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाय। जनपद में कोई भी जनसेवा केन्द्र संचालक शासनादेशानुसार निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि आम जनमानस से न लें। साथ ही जनपद में संचालित जनसेवा केन्द्रों का सघन पर्यवेक्षण एवं निगरानी डी0ई0जी0एस0 के माध्यम से निरन्तर किया जाय। बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि वह शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही आम जनमानस को प्रमाण पत्र निर्गत करें, जिससे की आम जनमानस को शासन के मंशा के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में सहदेव कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), इन्द्रभान सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी, अश्वनी कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी, उत्कर्ष द्विवेदी उप जिलाधिकारी सदर, श्रीमती नमिता शरण जिला पंचायत राज अधिकारी, मुकुल आनन्द पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निजामुद्दीन अंसारी डी0आई0ओ0 एन0आई0सी0, विनय कुमार सिंह अपर सूचना अधिकारी एवं दिव्यतोष मिश्र ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।