मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर।
बरकट्ठा प्रखंड के कपका स्थित सीबीएसई पैटर्न पर आधारित विद्यालय पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 1 से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ,
20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ,संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने संयुक्त रूप से ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा एक के विद्यार्थियों ने आधुनिक अस्पताल ,कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने मोबाइल रेडिएशन ,कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक फार्मिंग, कक्षा चार के विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक ब्रिज, कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने सैटलाइट कम्युनिकेशन के माध्यम से ऊर्जा का प्रयोग, कक्षा 6 की विद्यार्थियों ने साउंड पॉल्यूशन से बचाव, कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने भविष्य का यातायात, कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से बचाव, कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने स्मार्ट हब ,कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने कार्बन एमिशन रिडक्शन का मॉडल बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया की विद्यालय की स्थापना वर्ष से ही प्रत्येक वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करता रहा है जिसमें बच्चों ने विगत वर्षों में कई सफल प्रोजेक्ट पर काम कर चुके है। जैसे ड्रोन कैमरा हेलीकॉप्टर का निर्माण आदि ।विद्यालय बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करता है जिससे बच्चों का मानसिक विकास हो सके। और आधुनिक समय के अनुसार विद्यालय के बच्चे भी भविष्य में वैज्ञानिक, डॉक्टर ,इंजीनियर बन सकें । इसके लिए विद्यालय का टीम प्रयास करता रहता है। माननीय विधायक अमित कुमार यादव संबोधित करते हुए कहां की विज्ञान की समझ बच्चों में इसी तरह का विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से ही हो सकता है। विधायक के बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल का काफी प्रशंसा की। बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रवन कुमार झा ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यहां के मॉडल देखने के बाद लग रहा है कि ये बच्चे भविष्य में वैज्ञानिक अवश्य बनेंगे। जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, विश्व सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जमुना प्रसाद एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने इस आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार को बधाई देने के साथ-साथ खुशी जाहिर किया। अंत में पांच जजों ने विभिन्न मॉडल का निरीक्षण करने के बाद क्लास 10वीं के विद्यार्थियों को प्रथम स्थान दिए । द्वितीय स्थान कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों तथा तृतीय स्थान कक्षा चौथी एवं छठी के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से किया ।सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद ,प्रबंधक राजेश कुमार यादव, शिक्षक बैजनाथ कुमार मंडल, नेहा कुमारी, पवन कुमार पंडित, ननदेव कुमार ,शंभू शर्मा, काजल कुमारी ,मानती कुमारी, वीरेंद्र कुमार यादव, सुशीला कुमारी, चेतलाल रविदास, शुभम कुमार पांडे, रीना देवी, सुलेखा देवी ,सीता कुमारी, शीला कुमारी एवं सभी विद्यार्थियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।