आयुष्मान कार्ड को लेकर चलेगी 26 मई से 28 मई तक विशेष अभियान

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ बिहार सरकार ने राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 मई से 28 मई तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बड़े स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस विशेष अभियान में कुल 60 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। इस विशेष अभियान के तहत बिहार के हर पंचायत सरकार भवन, वार्ड कार्यालय और वसुधा केंद्रों में तीन दिनों तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, जिससे वे इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें। सरकार ने इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को सक्रिय रूप से जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। राज्य सरकार ने इस विशेष अभियान में 62 हजार आशा कार्यकर्ताओं और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को लगाया है। ये कर्मी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें कैंपों तक लाएंगे। साथ ही, तकनीकी रूप से कार्ड बनाने की प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करेंगे। राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों से जुड़कर इस अभियान की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जारी किया जाता है। यह योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सालाना पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मुहैया कराती है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में जाकर मुफ्त इलाज करा सकते हैं। अस्पताल में बने आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क पर कार्ड दिखाकर वेरिफिकेशन के बाद योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस विशेष अभियान के दौरान राज्य सरकार ने 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए भी एक विशेष व्यवस्था की है। उनके लिए ‘आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ बनाए जाएंगे। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि तीन दिनों में करीब 4 लाख बुजुर्गों को यह विशेष कार्ड जारी किया जाए, ताकि उन्हें बिना किसी परेशानी के मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल सके।

Leave a Reply