मध्यप्रदेश जबलपुर: जिंदा बेटी का किया पिंडदान, शोक संदेश का कार्ड भी बटवाया।

समाज जागरण डेस्क

मध्यप्रदेश जबलपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहाँ पर बेटी के जीवित रहते ही मां बाप ने उसकी पिंडदान कर दिया। बात यही तक नही थमा, मां बाप और परिजनों ने बजावते इसके लिए कार्ड छपवाकर पूरे शहर मे बटबाया और पिंडदान मे रिस्तेदार समेत अड़ोसी पड़ोसी और पूरे शहरवासियों को कार्ड भेजकर कार्यक्रम मे आने के लिए निमंत्रण दिया।

मामला जबलपुर मध्यप्रदेश का है जहाँ पर एक लड़की अपने मां बाप को त्याग कर मुस्लिम लड़के के साथ इस्लाम स्वीकार कर लिया और निकाह कर लिया। इसी से हताहत पूरे मां बाप और रिस्तेदारों ने यह कदम उठाया है। पिंडदान का विडियों अब सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विडियो जो कि kreately.in से टवीट किया गया है और लोगो का मिला जुला कमेंट मिल रहा है।

Dharmendra Singh

@IAmDharmendra_ बिलकुल सही किया और साथ में एक अच्छा उदाहरण भी पेश किया हिंदू माता पिता के सामने जो अपने बच्चो के प्यार में झुक जाते और उनको मनमानी करने देते है , जो अपने धर्म के न हुए वो किसी के नहीं हो सकते।

@MarwariPatel

बिल्कुल गलत…उन माता पिता का भी बहिष्कार होना चाहिए, अच्छे संस्कार नहीं देने के लिए. या तो उनके बहुत बच्चे होंगे तो फर्क़ नहीं पड़ता एक के मरने से या वो माता पिता बनने लायक नहीं थे. मै इसका पूर्ण रूप से विरोध करता हूँ..दोनों की बराबर गलती हैं.जिंदा बेटी के लिए शौक ,गलत

𝐏𝐚𝐫𝐢𝐧𝐞𝐞𝐭𝐚 𝐣𝐡𝐞𝐞𝐥 𝐆𝐮𝐩𝐭𝐚 

@parigupta1606 लोग बेटी पैदा होने से नहीं डरते है, बस बेटी के कुकर्म से मां बाप डरते है। बताओ ये भाई छोटी बहन मां कैसे घुट घुट कर पूरा जीवन बितायेंगे

Rajan Kumar

@raj98268162 बिल्कुल नही ,उससे सम्पर्क बनाये रखिए समझाते रहिए अब जैसे चल रही चलने दीजिए समझाना बन्द मत करिए यकीन मानिए वो कट्टर सनातनी बनके वापिस आयेगी ,