हरियाणा के शिक्षकों की टीम प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर का किया भ्रमण।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
हरियाणा राज्य सरकार की शैक्षिक भ्रमण की टीम प्राथमिक विद्यालय दान्दूपुर हरहुआ में प्रातः 9:00 बजे से 1:30 बजे तक विद्यालय की प्रार्थना सभा, कक्षा शिक्षण,एम डी एम सहित विभिन्न गतिविधियों को बारीकी से देखा l
विद्यालय में विभागीय गतिविधियों के आलावा चलाये जा रहे विभिन्न नवाचारों को एप्रैसिएट करते हुए विद्यालय के भौतिक परिवेश, हरियाली, शैक्षिक गुणवत्ता, बच्चों के लर्निंग लेवल तथा शिक्षक /शिक्षिकाओं के समर्पण को मुक्तकंठ से सराहते हुए नवाचारों को हरियाणा राज्य में जमीनी स्तर पर लागू किये जाने की आख्या प्रस्तुत करने की बात करते हुए, काशी की ‘अतिथि देवो भव.’.. के भाव से अभिभूत पूरी टीम को हरियाणा आने का आमंत्रण दिया l
विकास खंड हरहुआ के कुल 08 विद्यालय क्रमश प्राथमिक विद्यालय ऐढे, कोइराजपुर , सरायकाजी, पश्चिमपुर, रसूलपुर में टीम द्वारा भ्रमण कर अवलोकन किया गया।हरियाणा के मनोज कुमार कालरा, सोनम यादव व प्रदीप कुमार का प्रधानाध्यापक डॉ0शैलेन्द्र विक्रम सिंह ,नीतू सिंह, अजय सिंह, निधि सिंह ,रंजना व राजीव कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ स्वागत किया।