प्यार से इंकार पर दबंग की प्रताड़ना से जहर खाकर मर गई कानपुर की किशोरी

सुनील बाजपेई
कानपुर। जबरन प्यार कराने की दबंग की इच्छा एक किशोरी की असमय मौत का कारण बन गई । उसने इसी दबंग की प्रताड़ना से भयभीत होकर मौत को गले लगा लिया। उसने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां उसने इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक किशोरी के घर से बाहर जाने के दौरान यह दबंग उससे फोन पर बात करने के लिए भी दबाव डालता था और बात नहीं मानने पर बदनाम करने की धमकी भी दे रहा था। घटना की सूचना के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने जांच के साथ आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार बिल्हौर के खजूरी कला गांव निवासी किसान की बेटी क्लास 7 में पढ़ती थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पिता ने बताया कि गांव में ही रहने वाला सत्येंद्र राठौर आए दिन बेटी को फोन करके परेशान करता था। सूत्रों की माने तो दबंग उसे खुद से प्यार करने के लिए धमकता भी था। इसी इरादे से वह से फोन पर बात करने का भी दबाव बनाता था।
पिता के मुताबिक जब बेटी ने बात करने से इनकार किया तो वह उसके स्कूल के रास्ते में रोकने लगा और जबरन बात करने का दबाव बनाता था। इससे बेटी काफी सहम गई और उसने जहर खा लिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच के साथ आरोपी की भी तलाश कर रही है।

Leave a Reply