यूपी बोर्ड परीक्षा में 94963 छात्र-छात्राओं हुये सम्मिलित, 7499 रहे अनुपस्थित

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2025 जनपद के 200 परीक्षा केन्द्रों में आज से प्रारम्भ हुई जिसमें प्रथम पाली में हाईस्कूल हिन्दी विषय व इण्टरमीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई आयोजित हुई। हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में नामांकित कुल 51979 (छात्र 27140 व छात्रायें 24938) विद्यार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 47985 (छात्र 24575 व छात्रायें 23410) विद्यार्थी सम्मिलित हुये। इस प्रकार हाईस्कूल की हिन्दी परीक्षा में 3994 (छात्र 2565 व छात्रायें 1429) अनुपस्थित पाये गये। इण्टरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा में नामांकित कुल 20 (छात्र 05, छात्रायें 15) विद्यार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 19 (छात्र 04 व छात्रायें 15) विद्यार्थी सम्मिलित हुये। इस प्रकार इण्टरमीडिएट की सैन्य विज्ञान परीक्षा में 01 छात्र अनुपस्थित पाया गया।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। इण्टरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा में नामांकित कुल 50463 (छात्र 26083 व छात्रायें 24380) विद्यार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 46959 (छात्र 23657 व छात्रायें 23302) विद्यार्थी सम्मिलित हुये। इस प्रकार इण्टरमीडिएट की हिन्दी परीक्षा में 3504 (छात्र 2426 व छात्रायें 1078) अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार से प्रथम एवं द्वितीय पाली की बोर्ड परीक्षा में 94963 छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुये एवं 7499 छात्र-छात्रायें अनुपस्थित पाये गये।
प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल हिन्दी केवल प्रश्नपत्र की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र शिवकुमारी दुबे इण्टर कालेज नौडेरा पर हाईस्कूल परीक्षार्थी अनुक्रमांक 1251425368 प्रियंका विद्यालय का नाम मो० अमीन इण्टर कालेज नौडेरा सुवंसा के स्थान पर प्राची बिन्द निवासी ग्रा० सुखराज का पुरवा नौडेरा परीक्षा देते हुए पकड़ी गयी। बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
ज्ञातव्य है कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 200 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 200 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 08 सचल दल नियुक्त किये गये है। हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2025 तक संचालित होगी, प्रथम पाली पूर्वाहन 8ः30 से 11ः45 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2ः00 बजे से 5ः15 बजे तक आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply