आईएलओ की दो दिवसीय बैठक 22 को दिल्ली में, श्रमिक नेता राकेश मणि पांडेय भी आमंत्रित

सुनील बाजपेई
कानपुर। आगामी 22 मई को इण्टरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन (आई एल ओ) द्वारा आयोजित नेशनल फ्रंट ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस के उत्तर प्रदेश में जनरल सेक्रेटरी
एन.एफ.आई.टी.यू .की महत्वपूर्ण बैठक में दो प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश महामंत्री और चर्चित श्रमिक नेता राकेशमणि पाण्डेय भी आमंत्रित किए गए हैं।
इस बारे में जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इण्टरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन (आई एल ओ) की यमुना हाल इण्डिया हेबेटेट सेन्टर, नई दिल्ली में होने वाली इस दो दिन की बैठक में श्रमिकों के हित में अर्थव्यवस्था में डिजिटल श्रम प्लेट फार्म श्रमिकों के लिए सामजिक सुरक्षा और प्राविधानों को बेहतर बनाने के लिए रणनीतियों व रिफारिशों पर ना केवल रिपोर्ट तैयार की जायेगी बल्कि श्रमिक को सामाजिक सुरक्षा विस्तार पर चर्चा भी की जायेगी।
श्रमिक आंदोलन सफल अगुवाकर वरिष्ठ नेता राकेश मणि पांडे ने बताया कि इस बैठक में श्रमिकों की ज़रूरतों और अवश्यकताओ को समझने के लिए सम्बन्धित हित धारकों की दो फोकस समूह चर्चाएं भी आयोजित की जायेंगी।
नेशनल फ्रंट ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस के उत्तर प्रदेश में जनरल सेक्रेटरी और हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री राकेशमणि पाण्डेय के मुताबिक इस केन्द्रीय समूह चर्चाओं में प्लेट फार्म क्षेत्र में शामिल व्यक्तियों के अनुभवों के बारे में जानना और सामाजिक सुरक्षा कवरेज की परिस्थिति तंत्र की आवश्यकता और अपेक्षाएं तथा अर्थ व्यवस्था के दृष्टिकोण के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाएं और भविष्य की कार्य योजना भी सम्मिलित हैं।
राकेशमणि पाण्डेय ने बताया कि इण्टरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन (आई एल ओ) की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्लेटफार्म, एग्रीग्रेटर से श्रमिकों की ज़रूरतें, अपेक्षाएं विकासित होने वाले व्यवसाय, मॉडल, सामाजिक सुरक्षा और मौजूदा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्राविधानों का अनुभव भी साझा करते हुए इनकी सामाजिक सुरक्षा और संरक्षा में सुझाव दिये जायेंगे।
आई.एल.ओ की इस बैठक में लिये जाने वाले निर्णय से उत्साहित और भविष्य में इन योजनाओं व तैयार होने वाली रिपोर्ट को सरकार से कठोरता से लागू किये जाने की भी जोरदार मांग करते हुए देश प्रदेश के जाने-माने वरिष्ठ श्रमिक नेता राकेश मणि पांडे ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में केन्द्रीय श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ अनुसंधान सहयोगी सुश्री ऐश्वर्या नारायण एवं राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक करूण गोपी नाथ, अभिषेक मुखर्जी (शोध टीम) तथा अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन दक्षिण एशिया की वरिष्ठ विशेषज्ञ सुश्री मारिको ऊंची भी मौजूद रहेंगी।

Leave a Reply