नेहरू युवा केंद्र द्वारा दो जनवरी से दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा- नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा प्रखण्ड स्तरीय खेल कूद का आयोजन सरैया मैदान में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनाक 02जनवरी25 एवं 03/जनवरी/2025 दो दिवसीय होगा।खेल कार्यक्रम में बालक वर्ग का कब्बड़ी,200 मीटर रेस ,और रस्सी जंप तथा
बालक वर्ग में फुटबॉल, 400मीटर रेस, लॉन्ग जंप का आयोजन किया जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता में पदमा ,बरही ,चौपारण के प्रतियोगी एवं स्थानीय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बालक बालिका खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरही विधायक श्री मनोज यादव ,विशिष्ट अतिथि पदमा प्रमुख वीना देवी होंगे।

Leave a Reply