लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरना के दौरान महिला अचेत हुयी

दैनिक समाज जागरण
संवाददाता (मीरजापुर) सीमांकन के लिए दो वर्ष से चक्कर लगा रही महिला ने तहसील में हंगामा खड़ा कर दिया अधिकारियों के समझाने के बावजूद लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर परिसर में धरने पर बैठ गयी।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभागार में चल रहा था। पति की मौत के बाद जमुई गांव निवासी दुलारी देवी शिकायत लेकर पहुँची थी वही हल्का लेखपाल से उसका विवाद हो गया दोनों में वाद विवाद इतना बढ़ गया कि अपर जिलाधिकारी व सीओ आपरेशन एमपी सिंह, उप जिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह समेत अधिकारी कर्मचारी व फरियादियों की भीड़ जुट गयी। मामला बढ़ते देख अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर उस समय तो मामला शांत करा दिया, लेकिन पीड़ित महिला बरामदे के मेन गेट पर धरना देने लगी। लेखपाल द्वारा हाथ उठाने का आरोप लगाते हुए मांग करने लगी कि जब तक कार्रवाई नही होती तब तक तहसील से नही उठेगी और इसी दौरान वह अचित हो गए जिससे अन्य महिलाओं ने पानी की छुट्टियां लाया महिला आरोप लगाती रही कि लेखपाल के द्वारा परेशान किया जा रहा है।

Leave a Reply