अवधेश पाण्डेय अपर निदेशक अभियोजन मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद की अध्यक्षता में टॉप 10 व महिला सम्बन्धी अपराधों पर वर्कशाप आयोजित की गई

दैनिक समाज जागरण

जनपद बिजनौर

बिजनौर शासन के निर्देशों के अनुपालन में अवधेश पाण्डेय, अपर निदेशक अभियोजन, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद की अध्यक्षता में टॉप-10 व महिला सम्बन्धी अपराधों पर वर्कशाप आयोजित की गयी, जिसमें अभियोगों में अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया तथा गवाहों को पक्षद्रोही होने से रोकने पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर यह भी निर्देशित किया गया कि बलात्कार की पीड़िता यदि गर्भवती है, तो डी०एन०ए० टेस्ट अवश्य कराया जाए।
वर्कशाप में अवधेश पाण्डेय, अपर निदेशक अभियोजन मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद, संजय कुमार टंडन संयुक्त निदेशक अभियोजन, वरूण कुमार जिला शासकीय अधिवक्ता (फौ०), श्री विजय कुमार राम ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, अखिलेश ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सुनील कुमार, महेन्द्र प्रसाद, रचना सैनी, अनुष्ठान त्रिपाठी सहायक अभियोजन अधिकारी, प्रमोद कुमार शर्मा एडीजीसी, अभिनव कुमार एडीजीसी, भालेन्द्र सिंह राठौर, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो, योगेन्द्र सिंह विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो, क्षितिज अग्रवाल एडीजीसी, मुकेश त्यागी एडीजीसी, इसरार अली विशेष लोक अभियोजक, शलभ शर्मा विशेष लोक अभियोजक, श्री रितेश चौहान विशेष लोक अभियोजक, मुकुल राठौर एडीजीसी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply