संवाददाता/ अरुण पांडेय (गुरुजी)
दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में देर शाम बिजली की करंट लगने से करन पुत्र इन्दल उम्र 20 साल गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसका ईलाज रॉबर्ट्सगंज के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जहां हालत नाजुक बना हुआ हैं। ग्रामीणों के अनुसार शाहगंज सब स्टेशन के गौरी शंकर फीडर की ग्यारह हजार बोल्ट की बिजली रैपुरा गांव में खराब थी जिसे ठीक करने के लिए करन रोस्टिंग के दौरान ही बगैर सडडाउन लिए ही पोल पर चढ़ कर बिजली बनाने लगा, उसी बीच अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई ओर करेंट की चपेट मे आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करन पैर से लेकर कमर तक बुरी तरह से जल गया है। करन संविदा लाइन के साथ सहयोगी के रूप में बिजली बनाने का कार्य पिछले कुछ महीनों से कर रहा था।