आंदोलन की राह पर आम आदमी पार्टी पलामू की टीम :- राकेश तिवारी*

*
समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड)13 फरवरी 2023:- केंद्र द्वारा जारी निर्देश पर रांची स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के घेराव कार्यक्रम में आज पलामू से आए लगभग डेढ़ सौ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया .
पलामू के *कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी* कार्यकारी सचिव सुधीर कुमार, क्रांतिकारी युवा नेता कौशल किशोर बच्चन, पलामू जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सोशल मीडिया टीम से शशिकांत तिवारी, जिला संगठन मंत्री अरुण कुमार वर्मा आदि नेताओं की एक टीम प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र चौबे और पलामू संगठन विस्तार प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में रांची पहुंची और पार्टी द्वारा आयोजित इस घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

पलामू की टीम अपने साथ अदानी मोदी के गठजोड़ पर आधारित पोस्टर और बैनर ओं से लैस थी और लगभग 10 गाड़ियों में पलामू के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे ने कहा कि राज्य की आम जनता की आवाज बनने के लिए आम आदमी पार्टी की पलामू टीम सदैव तत्पर और तैयार रहती है और इसी सिलसिले में केंद्रीय नेताओं द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम में आज पलामू से लगभग डेढ़ सौ कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे हैं.

पलामू के संगठन विस्तार प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता सौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार से अदानी समूह को संरक्षण देकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने आम जनता की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाला और देश के प्रमुख संस्थान जैसे एयरपोर्ट बंदरगाह, रेलवे और मेट्रो परियोजनाएं अपने पूंजीपति मित्रों को बांट दी उसे पूरे देश में हताशा और निराशा का माहौल है और आम जनता उद्वेलित है.

*युवा नेता राकेश तिवारी ने कहा की आम आदमी पार्टी पलामू की टीम राज्यभर के जन्म मुद्दों को ऐसे ही पुरजोर तरीके से आंदोलनों के माध्यम से आगे भी उठाती रहेगी और आम आदमी पार्टी ने पलामू जिला कमेटी के नेतृत्व में पलामू में आम लोगों का एक बड़ा जन संगठन तैयार किया है जिसकी छाप आने वाले समय में राज्य में दिखाई देगी*

पलामू से आए तमाम पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अगर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार ने समय रहते अडानी समूह द्वारा किए गए इस बड़े वित्तीय भ्रष्टाचार पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो सड़क से लेकर संसद तक आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी इसका विश्वास दिलाया.
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार विभिन्न जिलों के उपाध्यक्ष पलामू के पाकी से आम आदमी पार्टी के नेता व प्रदेश प्रवक्ता ओमकार नाथ जायसवाल और भी कई बड़े नेताओं ने शिरकत की.