आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार का किया गया वितरण

बिहार प्रतापगढ़। बिहार क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर शासन की मंशा के अनुसार गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को चावल चने की दाल एवं घी का लगातार वितरण हो रहा है जिससे गरीब परिवार से आने वाली गर्भवती महिलाओं के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर है इसी क्रम में आज देवर पट्टी प्रथम आंगनबाड़ी केंद्र पर सात माह से तीन वर्ष तक के आयु के बच्चों को शारीरिक पोषण प्रदान करने के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी बाल पोषाहार वितरण योजना के तहत चावल चने की दाल का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी सहायिका ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल पोषाहार खाद्यान्न वितरण योजना के अंतर्गत सात माह से तीन वर्ष के बच्चों को पोषाहार का वितरण किया गया है ।इस मौके पर समूह की सभी सदस्य व ग्रामीण महिला संगीता अनीता रामकली सुशीला एवं आंगनबाड़ी सहायिका उपस्थित रही।