आपदा राहत कोष से मृतक के परिजन को मिला चार लाख का चेक*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
बांका/चांदन: आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बार ने पंचायत अंतर्गत सूड़ियाडीह गांव के बिनोद यादव को आपदा प्रबंधन द्वारा राहत कोष से पीड़ित परिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कि ओर से चार लाख रुपए की चैक प्रदान की गई।चैक मिलने से पीड़ीत ने सरकार को साधुवाद दिया। साथ ही साथ आपदा राहत राशि प्राप्त कराने में सहयोग कर्ता ग्राम पंचायत मुखिया तुलसी रजक को भी साधुवाद दिया। ज्ञात हो कि पीड़ित बिनोद कुमार यादव के बारह वर्षीय पुत्र हरेश कुमार गत वर्ष 13 सितंबर 2022 को समय लगभग 3:10 पर स्कूल से पढ़कर अपने घर आ रहा था इसी बीच मूसलाधार बारिश के बीच आए वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। मौत की घटना पर चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य को लिखित आवेदन देकर आपदा प्रबंधन द्वारा राहत मिलने की गुहार लगाई लगाई गई थी।जिसे चांदन सिओ ने पीड़ित को आपदा प्रबंधन द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था। वहीं मुखिया तुलसी रजक ने बताया कि ऐसे पीड़ित व्यक्ति को सरकार द्वारा मदद दिलाने में अथक प्रयास किया गया।लोग जागरुकता के अभाव में सरकार द्वारा दी जा रही आपदा राहत कोष की सहयोग राशि लेने से वंचित रह जाते हैं। और घटना की शिकार व्यक्ति को सहयोग नहीं मिल पाती है। यह चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बारने पंचायत के पहला मामला है जो बज्र पात से मृत बच्चे की परिवार को आपदा प्रबंधन द्वारा पांच महीने के अंदर चार लाख रुपए का सहयोग राशि चेक प्रदान की गई है।