बिहटा के आनंदपुर कैंप में आपदा मित्र के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ



सत्येंद्र कुमार , संवाददाता, दैनिक समाज जागरण

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित एवं नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा प्रबंधित “बहु आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन” विषय पर सामुदायिक वालंटियर (आपदा मित्र) के 3rd बैच का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का। दिनांक 18.11.2022 को CDTI, आनंदपुर, बिहटा में समापन हुआ। समारोह में सहभागी प्रशिक्षुओं को अपने-अपने गृह क्षेत्र में जाकर उन्हें आपदा में बचाव के तकनीक की जानकारी अन्य लोगों को प्रदान किए जाने का संदेश प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा प्रकाशित पुस्तिका एवं पर्णिका उपलब्ध कराते हुए नागरिक सुरक्षा महानिदेशक, बिहार, पटना का संदेश दिखाया एवं उसके बारे में जानकारी दी गई। समापन समारोह में श्री विजय प्रसाद पुलिस अधीक्षक-सह-सहायक निदेशक, नागरिक सुरक्षा, श्री नीरज कुमार, प्रतिनिधि, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, श्री ललित कुमार, अवर सचिव, नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के साथ-साथ एस.डी.आर.एफ. एवं नागरिक सुरक्षा के मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार उमा शंकर पांडे सूरज कुमार सिन्हा, अजीत कुमार दिनेश कुमार कृष्णा कुमार सेवानिवृत्त अनुदेशक अरुण कुमार ट्रेनिंग के प्रशिक्षण प्रभारी समारोह में उपस्थित रहे।