अनेकों टीवी सीरियल के साथ कई फिल्मों में दिखा चुके हैं हुनर
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – सिने टीवी जगत में अपने दमदार पुलिस अधिकारी के किरदार के रूप में खास पहचान रखने वाले एक्टर सुजैल खान अब एक टीवी सीरियल में सरपंच के किरदार में दर्शकों को खूब भा रहे हैं। हां, हम बात कर रहे हैं आगरा मूल के बॉलीवुड एक्टर सुजैल खान की, जिनके अनुसार वो अब तक 500 से अधिक विभिन्न टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाने के साथ हिंदी फीचर फिल्म मुंबई टू आगरा, मिशन ओवर, जनम जनम का बंधन ग़दर 2, विरहोर, एक कोरी प्रेम कथा, दिल्ली का भाई जी, सहित अन्य में अलग अलग किरदारों में एक मझे हुए एक्टर के रूप में किरदार निभा चुके हैं।वर्तमान में सन टीवी के सीरियल रिश्तों से बंधी गौरी में सरपंच हरपाल सिंह ठाकुर के रूप दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। उनके अभिनय की जगह जगह प्रशंसा हो रही है। हमारे आपका इंडिया लाइव न्यूज़. नेटवर्क से बात करते हुए उन्होंने इसे अपनी माँ का आशीर्वाद और अपनी लाइफ पार्टनर के सपोर्ट और दर्शकों के असीमित मिल रहे प्यार को बताया है।
