जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया के संयोजक पद पर अभिषेक रंजन का मनोनयन

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने जारी किया नोटिफिकेशन

पटना।

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री ब्रजनंदन शर्मा ने पत्र जारी कर अभिषेक रंजन को संघ का संयोजक एवम रमेश कुमार साह को सदस्य अररिया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ तदर्थ समिति मनोनीत किया है।
राज्य संघ कार्यालय से निर्गत पत्र में निर्देश दिया गया है कि अररिया जिला के सभी अंचलों का सदस्यता अभियान चलाकर अंचलों का चुनाव करा कर प्रतिनिधि सूची एवम सदस्यता शुल्क राज्य कार्यालय में शीघ्र जमा करे ताकि राज्य प्रतिनिधिगण राज्य संघ के चुनाव में भाग ले सकें।
जिला में अबतक अध्यक्ष एवम प्रधान सचिव द्वारा सदस्यता एवम अंचलों का चुनाव पूर्ण नहीं कराने के कारण राज्य संघ ने ऐसा निर्णय लिया है।
श्री रंजन ने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष द्वारा संयोजक मनोनयन किए जाने पर आभार व्यक्त किया है। उसने कहा है कि अपने जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करते हुए दिये कार्य को सभी शिक्षक साथियों के सहयोग से पूर्ण करूंगा।अभिषेक रंजन और रमेश कुमार साह को क्रमश संयोजक एवम सदस्य बनाए जाने पर अररिया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला प्राथमिक शिक्ष्क संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर,अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ फ़ारविसगंज के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ फारबिसगंज,भरगामा, नरपतगंज, रानीगंज, कुर्साकाँटा, सिकटी, जोकीहाट के अध्यक्ष क्रमशः प्रकाश चंद्र विश्वास, अनंत लाल, धीरेंद्र कुमार, भुनेश्वर कुमार, संजय नंदन विश्वास, एमडी शमीम , अंचल सचिव सिकटी राजेश मिश्रा, कुर्साकाँटा फुलेश्वर पाण्डे ,अररिया रामप्रताप वर्मा,जोकीहाट मुजाहिद आलम,प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह अवधेश कुमार, चंदन कुमार, इकबाल, इफ्तेखार आलम, अखिलेश देव, उषा रानी, नवीन वर्मा, परमानंद साह, जुनून मिसरी, एम ए तौहीद, रामचंद्र यादव, बिजेंद्र मंडल, मोहित्सिम जुबेरी, शाकिर आलम , सत्यनारायण साह सहित कई शिक्षकों ने बधाई दी है।