नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अभाविप का विशेष आयोजन, अररिया नगर इकाई की बैठक संपन्न

परिषद ने 23 जनवरी को नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाने की बनाई योजना, संगोष्ठी के आयोजन का भी निर्णय

अररिया।

21 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई अररिया का एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर सह मंत्री अंकित सिंहा ने की। बैठक में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की परंपरा रही है कि वह अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को उनके जयंती अवसरों पर श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को जिले के सभी इकाइयों में धूमधाम से मनाई जाएगी। नगर इकाई अररिया द्वारा स्थानीय परिषद कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेताजी के योगदान और उनके अद्वितीय नेतृत्व पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में परिषद के कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें सुमित कुमार, भवेश कुमार, प्रमोद कुमार, प्रियांशु, सोनू कुमार, संजीव कुमार, राहुल राज, अभिषेक कुमार, राजा कुमार, वंशिका कुमारी, दिशा कुमारी, राजनंदिनी, साक्षी कुमारी, मीनू कुमारी आदि शामिल थे। सभी ने नेताजी की जयंती को सफलतापूर्वक मनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply