संवाददाता अरुण पांडेय (गुरु जी)
दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत काशी प्रांत के तत्वावधान मे घोरावल नगर के शिव मंदिर धर्मशाला प्रांगण में नगर खेल कुंभ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज, हरसेवानंद पब्लिक स्कूल, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्रा वर्ग मे सोंनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज व सोंनांचल इंग्लिश मीडियम के छात्राओं के बीच फाइनल प्रतियोगिता हुई। जिसमें सोनांचल इंग्लिश मीडियम की टीम ने विजय हासिल की।
छात्र वर्ग वॉलीबॉल में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय तथा सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज के बीच फाइनल प्रतियोगिता शुरू हुई। तीन राउंड प्रतियोगिता के बाद सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज की टीम ने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की टीम को हराया। निर्णायक की भूमिका अली मुख्तार ने निभाई। विजेता टीम सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज तथा उपविजेता टीम जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की टीम को प्रवासी के रूप में मौजूद काशी प्रांत खेलो भारत सहसंयोजक अमन जायसवाल तथा विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह ने ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र तथा नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। सोनांचल इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्य अंजली गुप्ता तथा सीमा गुप्ता भी मंच पर रही। अमन जायसवाल ने उद्बोधन मे कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेलकूद भी आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। वॉलीबॉल, कबड्डी और खोखो जैसे खेलों को आगे बढ़ाना है। जिसके लिए बुद्धजीवियों को आगे बढ़कर कार्य करना पड़ेगा। प्रतियोगिता का संचालन तहसील संयोजक ललितेश मिश्र ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता राकेश उमर, तहसील प्रमुख मनोज सिंह, नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल, सह मंत्री धीरज उमर, कुशाग्र दुबे, कृपा शंकर, आशीष समेत खेल प्रेमी मौजूद रहे।