बाघ की खाल की तस्करी करने वाले आरोपियों ने उगले कई राज,बाघ का दांत, नाखुन व पंजा बरामद

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट।(31 मई )27 मई को बाघ की खाल की तस्करी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था,जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछ ताछ की जा रही थी।तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बाघ को करंट बिछा कर मारना स्वीकार करते हुए बाघ के अन्य अवशेष के बारे में भी जानकारी पुलिस को दिया था जिन्हे पुलिस ने जप्त कर लिया है।

दांत, नाखुन और पंजा बरामद

आरोपियों से पुलिस शिकार को लेकर कढ़ाई से पूछताछ कर रही है जिसमे आरोपी राजेश पिता संतन पंन्द्रे की निशान देही पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के एल बंजारे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी राजेश पंन्द्रे को साथ लेकर ग्राम इमलीटोला थाना गढ़ी के जंगल में जाकर घटना स्थल का बारीकी से जाँच कर आरोपी राजेश पंन्द्रे के निशानदेही पर मृतक बाघ का अवशेष जिसमे दांत, पंजा और नाखुन बरामद हुआ जिसे जप्त कर पुलिस ने आरोपियों से कढ़ाई से अन्य सहयोगियों की जानकारी ले रही है।