समाज जागरण
विजय तिवारी
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशनव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संतोष डहेरिया एवं वीरेन्द्र धार्वे अनुविभागीय अधिकारी महोदय विजयराघवगढ के मार्गदर्शन मे 1. थाना कैमोर की पुलिस के द्वारा दिनांक 22.05.25 को भ्रमण के दौरान यात्री प्रतीक्षालय पनिहाई तिराहा डमफर रोड के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अशोक पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र 43 साल निवासी लालनगर दुर्गा मंदिर के पास थाना कैमोर जिला कटनी का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई। जिसके पास से प्लास्टिक की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 612 ग्राम रखे हुये मिला। अवैध मादक पदार्थ गांजा की जप्ती की जाकर थाना कैमोर मे अपराध क्र. 149/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी अशोक पटेल को दिनांक 22.05.25 को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाता है। इसी दौरान थाना कैमोर की पुलिस के भ्रमण के दौरान डमफर रोड आरटीशियन स्टोरी के पास पीलर क्र. 06 के पास एक व्यक्ति संदिग्ध जाता हुआ मिला जो पुलिस को देखकर झोलै छिपाने का प्रयास करने लगा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश बर्मन पिता कालका प्रसाद बर्मन उम्र 50 वर्ष निवासी लालनगर थाना कैमोर का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई। जिसके पास से सफेद रंग के झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा 445 ग्राम रखे हुये मिला। अवैध मादक पदार्थ गांजा की जप्ती की जाकर थाना कैमोर मे अपराध क्र. 150/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी राजेश वर्मन को दिनांक 23.05.25 को धारा 35 बीएनएसएस का नोटिस दिया जाकर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद कुमार चौबे, उपनि सिद्दार्थ राय, सउनि अखिलेश कुमार मिश्रा प्रआर 236 कन्हैया सिंह प्रआर 509 प्रेमशंकर पटेल, प्रआर चंद्रभान विश्वकर्मा आर 370 सुशील पटेल, आर. 216 अजीत तिवारी, आर.801 कृष्णप्रकाश गुप्ता, आर. 548 लालू यादव आर. 739 विनोद, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।