अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड
सरायकेला खरसावां (झारखंड)18 नवम्बर 2024:–आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 स्थित प्रभात पार्क में ठेकेदार द्वारा दो दर्जन से भी अधिक पेड़ काटे जाने के मामले में अब डीएफओ के स्तर से कार्रवाई की जाएगी.
आदित्यपुर वार्ड 17 प्रभात पार्क में पार्क रख-रखाव एजेंसी के ठेकेदार ने विगत दिनों 24 से भी अधिक पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी थी। मामले को लेकर 13 नवंबर को चुनाव के दिन स्थानीय प्रबुद्ध जनों ने बैठक के बाद निर्णय लिया कि उक्त मामले में दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग नगर निगम प्रशासन से की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने सोमवार को प्रभात पार्क के पेड़ कटाई स्थल का निरीक्षण किया। जहां इन्होंने पाया कि दो दर्जन से भी अधिक हरे -भरे पेड़ को ठेकेदार ने रख-रखाव के नाम पर बिना अनुमति के काट दिया है. पारुल सिंह ने बताया कि अब डीएफओ के स्तर से मामले में जांच और कार्रवाई की जाएगी. जिसमें प्रभात पार्क एजेंसी के ठेकेदार पर गाज गिरना तय है.