आदित्यपुर: होली को लेकर गुरुवार को आदित्यपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

दैनिक समाज जागरण दयाल लायक ब्यूरो चीफ सरायकेला झारखंड 21 मार्च 2024
बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने की. इस मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, समाज विज्ञानी रविन्द्र नाथ चौबे, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, आदित्यपुर नगर निगम के आयुक्त शंभू कुशवाहा, सीओ कमल किशोर सहित बड़ी संख्या में आदित्यपुर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

बैठक में होली के अलावा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर कई दिशा- निर्देश दिए गए. एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया कि होली के दौरान हुड़दंगियो पर विशेष निगाह रखी जाएगी. ड्रंक एंड ड्राइव और अश्लील गाने पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिसबलों की तैनाती की जाएगी. बैठक के दौरान साफ- सफाई, पानी- बिजली जैसे मुद्दे पर लोगों ने अपने राय रखें. इस पर नगर निगम प्रशासन एवं अंचल प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वास्त किया गया कि होली के दौरान निर्बाध रूप से पानी और बिजली आपूर्ति की जाएगी.

वहीं बैठक के दौरान पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने की मांग उठी जिस पर एसडीपीओ द्वारा आश्वास्त किया गया कि होली से पहले सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है जो लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही एनजीओ के जरिए नुक्कड़ नाटक कराकर नशा उन्मूलन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने प्रेम और भाईचारगी के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि हुड़दंग करते कोई भी पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गम्हरिया अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह ने बताया कि होली महापर्व है जिसमें हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं शारीरिक रूप से अक्षम और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होने वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर सूचित करने की अपील की, ताकि उन्हें भी प्रशासन द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी सुनिश्चित कराई जा सके.

शांति समिति की बैठक में कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे,पूर्व पार्षद अजय सिंह, पूर्व पार्षद रंजन सिंह, पूर्व पार्षद नथुनी सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश धारी, विश्व हिंदू परिषद के नेता भगवान सिंह, झामुमो के पूर्व महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका मंडल, कांग्रेस नेता अंबुज कुमार, समाजसेवी मीरा तिवारी, टीएमसी नेता बाबू तांती, समाजसेवी पिंटू सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.