नवादा में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में लगी जन समस्यायों की झड़ी, कई समस्याएं हुई दूर।

नवादा(आर्यन मोहन)नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड परिसर अवस्थित नवनिर्मित प्रखण्ड भवन में कलेक्ट्रेट सा नजारा देखा गया. राज्य सरकार की पहल व नवादा डीएम यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में पहली बार प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के तमाम वरीय एवं कनीय अधिकारियों का जमघट लगा रहा. जिला प्रशासन के लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी ऑन स्पॉट उपस्थित रहकर मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन करने में तत्पर दिखे।आला अधिकारियों की जमघट ने प्रखंडवासियों को कार्यक्रम की ओर आकर्षित किया. कार्यक्रम में फरियादियों की काफी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में 200 से अधिक आवेदकों ने विभिन्न मामलों को लेकर फरियादियों ने अपना अपना आवेदन दिया।इसके बाद प्राप्त आवेदनों को संबंधित काउंटर पर भेजकर ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. डीएम ने घूम घूमकर प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण किया एवं प्राप्त आवेदनों के बारे में पूछताछ कर यथा शीघ्र शत प्रतिशत मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया।इस दरम्यान उन्होंने काउंटर से अनुपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी,पथ निर्माण विभाग,लघु सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने की बात कही. वहीं डीएम ने निरीक्षण के क्रम में प्राप्त बिजली विभाग से सम्बंधित शिकायतों के आलोक में सम्बंधित विभाग को बिल सुधारने के लिए विशेष शिविर लगाने का आदेश दिया. वहीं गर्मी के मौसम में संभावित चमकी बुखार एवं लू से बचाव को लेकर स्वाथ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. जबकि डीएम ने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को देखते हुए पीएचईडी एवं पंचायती राज विभाग को हर हाल में पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।मौके पर डीएम यशपाल मीणा के अलावे एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह,सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती,जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी,बीडीओ सुनील कुमार चाँद,सीओ अंजली कुमारी समेत जिला एवं प्रखण्ड के तमाम वरीय अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।