स्वस्थ व्यवहार अपनाना है,संचारी रोगों को हराना है स्लोगन संग संचारी रोग नियंत्रण रैली हरहुआ पीएचसी से निकाल किया गया जनजागरण

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर संचारी रोगों से बचाव हेतु रैली निकालकर जन जागरण का कार्य किया गया। वापस पीएचसी पर बैठक कर चर्चा किया गया।
पीएचसी प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार के नेतृत्व में रैली के दौरान स्वास्थ कर्मचारियों ने बैनर,पोस्टर और नारों के माध्यम से ‘स्वस्थ व्यवहार अपनाना है,संचारी रोगों को हराना है’,
‘स्वच्छता अपनाएं, रोगों को दूर भगाएं’ और मच्छर दानी का प्रयोगकरने,स्वच्छता ,टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य जांच का संदेश दिया।
चर्चा सत्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.सन्तोष कुमार ने संचारी रोगों की रोकथाम, उनके लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के दायित्व की जानकारी दी।स्वच्छता और समय पर उपचार से इन रोगों से बचा जा सकता है।
रैली एवं चर्चा बैठक में डॉ0 नन्द आसरे ,डॉ0 राजकुमार, डॉ0 मनु चतुर्वेदी, एचईओ सतीश गुप्ता, सुपरवाइजर मनीष गुप्ता,संदीप भारती, सन्तोष सिंह, फार्मासिस्ट राकेश कुमार,विद्याप्रकाश दुबे,बीपीएम बसंतलाल श्रीवास्तव,कार्यालय सहायक पंकज सिंह,बीसीपीएम संगीता,एआरओ श्रीनाथ यादव,लक्ष्मीनारायण ,सूरज प्रसाद,स्टाफ नर्स अंजना सिंह सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।

Leave a Reply