याद में जलाएं 107 दिए
निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम लोकबंधु राजनारायण के नाम पर रखने की मांग।
समाज जागरण नीरज कुमार पाण्डेय रोहनिया वाराणसी।
लोकबंधु राजनारायण जी के 107वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब वाराणसी द्वारा बार सभागार में लोकबंधु राजनारायण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लोकबंधु जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उपलब्धियों पर चर्चा किया गया। लोकबंधु जी के जीवन वृत्तों पर प्रकाश डालते हुए राजातालाब तहसील बार के अध्यक्ष मुखराज प्रजापति ने कहा कि राजनारायण जी मानव नहीं अपितु महामानव थे उनके जैसा नेता आज देखने को नहीं मिलते हैं। आज की युवा पीढ़ी को तथा राजनेताओं को उनसे सीखने और उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। अधिवक्ताओं ने एक स्वर से राजनारायण जी के जन्मस्थली पर निर्माण हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम भी उनके नाम पर रखने की अपनी मांग दोहराई।
उक्त कार्यक्रम अधिवक्ता दीपक त्रिपाठी के प्रस्ताव पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता दी तहसीलबार एसोसिएशन राजातालाब के अध्यक्ष मुखराज प्रजापति व संचालन महामंत्री नागेश उपाध्याय ने किया धन्यवाद ज्ञापन राजनारायण जी के पौत्र अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह( तोयज सिंह) ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, छेदी यादव, दिनेश शर्मा,रामजी सिंह पटेल पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, धीरेंद्र सिंह व लक्ष्मीकांत पांडेय, रविंद्र कुमार वर्मा,सुभाष चंद्र मौर्य, शिवम पांडेय,आशीष सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ताओं ने 107 दीप जलाकर के लोकबंधु के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।