अजारी गांव में घर घर वैदिक प्रामाणिक ग्रंथ पहुँचाने की योजना का आगाज किया गया



सिरोही राजस्थान ÷( चंद्रकांत सी पूजारी )
पिंडवाड़ा तालुका के अजारी मण्डल के अजारी गांव में रामटोली द्वारा भारद्वाज शैलेशजी रावल के मार्गदर्शन मे पूर्ववर्ती योजना अनुसार घर घर वैदिक प्रामाणिक ग्रंथ पहुँचाने की योजना का आगाज किया गया

जिसकी शुरुआत श्रीराम जन्मभुमी तीर्थ क्षैत्र अयोध्या मे मंदिर निर्माण मुख्य कार्यकारी शिल्पकार मातेश्वरी टेम्पल कंट्रक्शन लिमिटेड के प्रमुख श्री नरेशभाई और श्री रोहितभाई के घर से की गई
जिसमें सभी अक्षत आमंत्रण वितरण योजना में लगे रामभक्तों की बजरंग टोली द्वारा हरिनाम संकीर्तन करते हुए
श्रीमद्भागवतम पुराण, श्रीमद भगवद गीता, श्री वाल्मीकि कृत रामायण और श्रीकृष्ण लीला पुरुषोत्तम भगवान दिव्य ग्रंथो को सेवा राशि लेकर वितरित किये गये
इसी के साथ अब अजारी मंडल के सभी गाँवो में 1 तारीख से हरिनाम संकीर्तन करते हुए ही हर गली हर मोहल्ले के प्रत्येक घर घर अक्षत आमंत्रण के साथ ही निम्नतम सेवा राशी मे भगवान श्रीकृष्ण वाणी श्रीमद् भगवद गीता यथारूप और भगवान श्री राम की कहानी श्रीरामायण को घर घर वितरित करेंगे। यह जो ग्रंथ घर घर पहुँचा रहे है उनकी भाष्य दिव्य है ये वे ही प्रामाणिक ग्रंथ है जिनके कारण पूरा विश्व भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो रहा है आप सोशल मिडीया देख सकते कई विदेशी बिना किसी दबाब और जोर जबरदस्ती के सनातन धर्म अपना रहे है श्रील प्रभुपादजी के इस्काँन द्वारा अयोध्या में भी 20 जनवरी से 26 फरवरी निशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था की है जिसमे हर दिन 5000 भक्त भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही श्रीरामजन्मभूमी तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के निर्देशन मे इस्काँन द्वारा इन दिव्य ग्रथों का स्टॉल भी अयोध्याधाम में लगाया जा रहा है जिससे प्रत्येक घर मे दिव्य प्रमाणिक ग्रन्थों से जनमानस लाभान्वित हो सके
रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी