
फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण
धामपुर ।अंथाई शैख़ की समाजिक संस्था अल बरकात फ़ाउन्डेशन की जानिब से कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प में फ़र्रूख़ रशीद ने मरीज़ों को देख कर मुफ़्त में दवाईयां दीं कैम्प के आयोजन में राजस्थान औषधालय का महत्वपूर्ण योगदान रहा फ़र्रूख़ रशीद ने बताया कि हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य रोग मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत बनाना है फ़र्रूख़ रशीद ने कहा नशा मुक्त भारत और रोग मुक्त भारत बनाने के लिए राजस्थान औषधालय भारत में हर जगह निर्धन और जरूरतमंद लोगों के लिए कैम्प का आयोजन करती रहती है कैम्प का उद्घाटन पत्रकार और समाजसेवी डाक्टर रफ़त मस़्ऊद ने किया कैम्प के आयोजन में सहयोग करने वाले लोगों में अल बरकात फ़ाउन्डेशन के अध्यक्ष डाक्टर जियाउर्रहमान,शान ज़िया, डाक्टर शहज़ाद,सईद अहमद,हफ़ीज़ुररहमान, जहांगीर आलम,हाजी दिलशाद क़ौसेन,इख़लास अहमद, इंजीनियर शान,दीपक कुमार, अब्दुल्ला ज़ीशान, सलमान अहमद, सय्याद हुसैन, डॉ सहदेव, मौहम्मद नबी,भूदेव सिंह वैधपाल सिंह धान निरंकार जी आदि शामिल रहे