पहाड़ी माता मेले में श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, पार्किंग आदि सभी मूलभूत सुविधाएं पुख़्ता होनी चाहिए: एसडीएम मनोज दलाल

एसडीम मनोज दलाल ने पहाड़ी माता मंदिर परिसर का दौरा कर नवरात्रों के मेले के प्रबंधों की समीक्षा

दैनिक समाज जागरण,( महेन्द्र प्रजापत बहल )

बहल-लोहारू,31 मार्च। एसडीएम मनोज दलाल ने सोमवार को पहाड़ी माता मंदिर परिसर का दौरा कर नवरात्रों के मेले के प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के मेले में श्रद्धालुओं को पहाड़ी माता के दर्शन के लिए कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को बिजली, पानी आदि की सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

एसडीएम ने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और माता मंदिर परिसर सहित सभी जगह पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरो को दुरुस्त किया जाए। सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखे जाएं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी माता मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। लोगों लोगों में पहाड़ी माता के प्रति अपार श्रद्धा है इसलिए समय रहते मेले के सभी प्रबंध पूरे किए जाएं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख़्ता प्रबंध किया जाए ताकि मेले में चोरी आदि की कोई भी घटना ना हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने, ठहरने आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन भी मेले में सतर्क रहे और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंध की जाए। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह,पटवारी रमेश,ग्राम सचिव , पहाड़ी के सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार, श्याम सुंदर सांगवान आदि उपस्थित रहे।


निर्वाचन आयोग द्वारा खण्ड लोहारू की ग्राम पंचायतों में पंचों के रिक्त पद भरने के लिए मतदाता सूची तैयार करने का शैड्यूल किया जारी: एसडीएम मनोज दलाल

वार्ड पंचों के उपचुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 13 मई को : एसडीएम मनोज दलाल

दैनिक समाज जागरण, ( महेन्द्र प्रजापत बहल )

बहल-लोहारू,31 मार्च। निर्वाचन आयोग द्वारा खण्ड लोहारू की ग्राम पंचायतों में गांव ढाणी ढोला के वार्ड न. 02, ढाणी श्यामा वार्ड न. 02, ढिगावा श्यामियान वार्ड न.08 , फरटिया भीमा वार्ड न.04, मोहम्मद नगर वार्ड न.05, सिंघानी वार्ड न.10, सोहांसडा वार्ड न.17 में पंचों के रिक्त पदों को भरने हेतु उपचुनाव के लिए विधानसभा मतदाता सूची 12.09.2024 को आधार मानकर व 21.03.2025 तक के आकड़ों सहित मतदाता सूची तैयार करने का शैड्यूल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि 25 मार्च से 10 अप्रैल तक वार्ड वाइज मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा । एसडीएम ने बताया कि 18 अप्रैल तक दावे एवं आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं और 22 अप्रैल तक एसडीएम द्वारा दावे एवं आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त के समक्ष अपील की जा सकेगी। जिनका निपटारा 6 मई तक उपायुक्त द्वारा किया जाएगा और 13 मई ,2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

Leave a Reply