समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार में समस्त बिल 25 मार्च तक करें प्रस्तुत-जिलाधिकारी

दैनिक समाज जागरण।
शिव प्रताप सिंह

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 से समस्त भुगतान ई-पेमेन्ट के माध्यम से किया जा रहा है। ई-पेमेन्ट में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के सम्बन्ध में समय-समय पर शासनादेश निर्गत होते रहे हैं। वित्तीय वर्ष-2024-25 में प्राप्त बजट के सापेक्ष ससय भुगतान में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया एवं देयकों के सुचारू रूप से निस्तारण हेतु अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। समस्त आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागारों में समस्त बिल विलम्बतम 25 मार्च 2025 तक अवश्य प्रस्तुत कर दिये जायें। कोषागार द्वारा 25 मार्च 2024 तक प्राप्त हुए बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेन्ट के माध्यम से 31 मार्च 2025 तक भुगतान हेतु अथराइजेशन किया जा सकें, क्योंकि 31 मार्च 2025 तक पारित बिलों का भुगतान ई-पेमेन्ट द्वारा 31 मार्च 2025 को रात्रि 09.00 बजे तक ही भुगतान किया जा सकेगा। वित्तीय वर्ष के अन्तिम माह में प्रस्तुत देयकों को सम्बन्धित कार्यालय/आहरण वितरण अधिकारी द्वारा नियमानुसार तैयार कर वांछित स्वीकृति आदेश आदि प्रपत्र के साथ भुगतान हेतु प्रस्तुत किया जाये, जिससे देयकों के निस्तारण में कोई व्यवधान या विलम्ब न हो। उपरोक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपालन किया जाये, अनुपालन न करने तथा सामयिक आहरण के अभाव में किसी धनराशि के व्यपगत हो जाने पर सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी उत्तरदायी होंगे।

Leave a Reply