समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु शासन द्वारा गांव के ग्राम पंचायतों के चिन्हित स्थानों पर हाई-फाई से युक्त सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इस क्रम में हरहुआ विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि सिंह ने बताया कि ब्लाक के सभी 75 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। जिसके लिए समस्त ग्राम प्रधान व सचिव को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है।सभी कैमरों का भुगतान ग्राम पंचायत खाते से किया जायेगा। वही कैमरे का देखभाल तीन वर्षों तक कार्यदायी संस्था की होगी। हरहुआ ब्लाक के 73 ग्राम पंचायतों में लग चुके हैं। सुलेमापुर व कोहासी में ग्राम सचिवालय नहीं था इसलिए नहीं लग पाए। सुलेमापुर का भवन एक सप्ताह में पूर्ण होते ही लग जायेगा। कोहासी का भवन बनकर पूरा होते ही वहाँ भी लग जायेगा।
हरहुआ ब्लाक के सभी प्रमुख चौराहे बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर नजर कैमरे लगाए जाएंगे।