मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) –
महाराष्ट्र राज्य में सोलापूर जिले के नंदेश्वर नाम के एक कस्बे में जन्मे एक युवा ने ढेर सारी चुनौतियों का सामना करते हुए
एक कामयाब लेखक, निर्देशक, और बतौर संगीतकार बॉलीवुड में नाम कमाया हैं। अल्ताफ दादासाहब शेख निर्देशित “कर्मयोगी आबासाहब” फ़िल्म को सब से प्रतिष्ठा का “दादासाहब फालके पुरस्कार” से सन्मानित किया जा रहा हैं। सामान्य परिस्थिती से गुजरते हुए सिर्फ अथ: मेहनत,योग्यता की परख, जहनी काबिलियत और चलचित्र, संगीत की पहचान के बलबूते बहुत सी फिल्मों का
लेखन,निर्देशन किया हैं। तीस से ज्यादा नॅशनल, इंटरनॅशनल पुरस्कार विजेता फ़िल्म “कर्मयोगी आबासाहब” फ़िलहाल ही रिलीज हुई। इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला। इतना ही नहीं, बल्कि इस फिल्म ने अनेकों विश्व रिकॉर्ड दर्ज किए है । “कर्मयोगी आबासाहब” फिल्म के रिलीज होने से पहले अम्सटरडॅम लिफ्ट ऑफ और क्राउनवूड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हुई। इस फिल्म को गिनीज बुक और हाई रेंज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड , लंडन बुक ऑफ रिकॉर्ड, बेंगलोर- इंटरनॅशनल पॅनोरामा फिल्म फेस्टिव्हल ऍवॉर्ड, थर्ड आय एशियन फिल्म फेस्टिव्हल ऍवॉर्ड, यु.के. सिडनी – लिफ्ट ऑफ फिल्म फेस्टिव्हल ऍवॉर्ड, लाहोर इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिव्हल ऍवॉर्ड, स्विडन- फायनलिस्ट फिल्म फेस्टिव्हल ऍवॉर्ड, क्राऊन वूड इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिव्हल ऍवॉर्ड,
भारत नॅशनल ऍवॉर्ड , स्पेशल ज्युरी ऍवॉर्ड, Tamizhagam इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिव्हल ऍवॉर्ड, गोल्डन लायन फिल्म फेस्टिव्हल ऍवॉर्ड, वेस्टन युरो फिल्म फेस्टिवल में (बेस्ट डायरेक्टर) से नवाजा गया हैं। 13 जनवरी 2025 को मुंबई में आयोजित इक्कीसवें थर्ड आय एशियन फिल्म फेस्टीवल में फिल्म जगत के अनेक दिग्गज़ों की उपस्थिती में अल्ताफ
दादासाहब शेख निर्देशित “कर्मयोगी आबासाहब” फिल्म की स्क्रिनिंग हुईं। निर्देशक अल्ताफ दादासाहब शेख इनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में साकार होने वाले हैं। इनके भविष्य को लेकर वे काफ़ी सकारात्मक हैं।अल्ताफ शेख निर्देशित वेडा बी. एफ., धारावी कट्टा जैसी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी थी। इन सभी क्रियाकलापों के बीच “सेलिब्रेटी कौन?” यह फ़िल्म रिलीज होने की राह पर हैं। और भी कई फ़िल्मों की शुटिंग शुरू हैं तों कईयों की घोषणा आनेवाले समय में होनेवाली हैं ऐसी जानकारी निर्देशक अल्ताफ दादासाहब शेख इन्होंने दी हैं।
