अम्बिकेश जी ने सम्हाला पाली एस डी एम का कार्यभार

बेहतर काम करने के नये संकल्प

उमरिया —उमरिया जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्वो में बडा फेर बदल करते हुए कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने पाली तहसील में नये एस डी एम के पद पर अम्बिकेश की पदस्थापना की है । विदित होवे कि यहां पर पदस्थ टी आर नाग पाली एस डी एम को मानपुर मे पदस्थापना की गयी है , इसके साथ ही मानपुर एस डी एम कमलेश पुरी को बांधवगढ़ एस डी एम बनाया गया है ।
पाली तहसील में पदस्थ नये एस डी एम अम्बिकेश जी एम पी पी एस ई वर्ष 2019 में उत्तीर्ण किया है , आप का एम पी एस ई टापर रहे और आपकी प्रदेश में छठवीं रैंक हासिल की थी लेकिन आपकी नियुक्ति 29 जनवरी 24 को उमरिया जिले में हुई । जिसके बाद आप प्रशिक्षण में चले गए, वहां से लौटने पर जिला खाद्य शाखा का प्रभार सम्हाल रहे थे । अभी भी आपके पास रोजगार कार्यालय उमरिया का प्रभार बना हुआ है ।पाली एस डी एम के रूप में श्री सिंह को कार्य करने का पहला अवसर है ।आज टी एल बैठक के बाद अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पाली पहुंच कर कार्यालय का जायजा लिया , तत्पश्चात् पाली अनुभाग के पटवारियों की बैठक कर रूबरू होकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । श्री सिंह ने पाली अनुभाग में पदस्थ तहसीलदारो की भी एक बैठक ली ।माना जा रहा है कि आप नयी ऊर्जा,नयी उमंग नये उत्साह के साथ बेहतर काम कर पाली तहसील को राजस्व महकमे में नयी ऊंचाईयों तक ले जायेंगे ‌

Leave a Reply