अमेठी मुसाफिरखाना हिंगलाज टीम द्वारा वृक्षारोपण

समाज जागरण
मनोज यादव ब्यूरो अमेठी

आज दिन बुधवार को हिंगलाज युवा टीम द्वारा दादरा स्थिति जूनियर विद्यालय व अन्य स्थलों पर 1100 पेड़ों का वृक्षारोपण कर लोगों मे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। हिंगलाज टीम ने हर वर्ष पेड़ों को लगाकर लोगो मे जागरूकता का संदेश दिया जाता है।

टीम द्वारा पीपल, नीम, अमरूद, आम आदि के वृक्ष लगाए गए। टीम के सक्रिय सदस्य निशांत श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु

आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे जिससे यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है। वृक्षारोपण में मुख्य रूप से सहयोग अंजनी कुमार श्रीवास्तव, रमेश यादव, निशांत श्रीवास्तव,यज्ञेश श्रीवास्तव का रहा कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका कंचन श्रीवास्तव, आशीष अग्रहरी,राजन सिंह ,शिवशंकर शर्मा,दीपक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।।