पाली, हरदोई। पाली नगर पंचायत द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वुधवार को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गणेश मिश्रा की देखरेख में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर पंचायत के सभासद व सभी कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
अमृत कलश यात्रा के नोडल अधिकारी गणेश मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार दिल्ली में एक अमृत वाटिका का निर्माण कराएगी, जिसके लिए देश भर में घर-घर से कलश में मिट्टी और चावल एकत्र किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पाली नगर के सभी 15 वार्डों में टीम बनाकर घर-घर कलश लेकर मिट्टी और चावल एकत्र किए गए। उन्होंने बताया कि इन कलश को हरदोई से लखनऊ और वहां से दिल्ली भेजा जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गणेश मिश्रा ने आगे बताया कि बुधवार को सभी सभासदों और नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा पाली नगर में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर जागरूकता पैदा करना है । इस मौके पर सभासद अजीत गुप्ता, बृजेश कुशवाहा, शैलेंद्र कुशवाहा, इस्लाम खां, रंजन श्रीवास्तव, राकेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक बबलू दीक्षित, गोपाल दीक्षित, श्याम जी अग्निहोत्री, अमित शुक्ला, गुलजार खां, पवन मिश्रा, पुनीत, मुकेश कुमार, रामप्रकाश कश्यप आदि मौजूद रहे।