बीआरडी कॉलेज में अंतर संकाय क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन

आनंद कुमार.
समाज जागरण.

दुद्धी/ सोनभद्र। बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी में शनिवार को अंतर संकाय क्रिकेट मैच का आयोजन आर्ट फैकल्टी एवं कॉमर्स फैकल्टी के बीच हुआ. मैच का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव द्वारा टास्क के साथ हुआ. आर्ट फैकल्टी ने टॉस जीतकर फील्डिंग लिया.कॉमर्स फैसिलिटी ने बैटिंग करते हुए 12 ओवरों में 147 रन 7 विकेट खोकर बनाया. जिसमें रेयान ने 52 रन और शुभ ने 30 रनों का महत्व योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए आर्ट्स फैकल्टी के रामबाबू ने सर्वाधिक तीन विकेट 43 रन देकर प्राप्त किया. एवं मयंक ने दो विकेट 39 रन देकर प्राप्त किया. मैच की दूसरी पाली में आर्ट फैकल्टी की तरफ से हर्ष जौहरी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 27 गेंद पर ताबड़तोड़ 54 रन की पारी खेल कर मैच अपने पक्ष में कर लिया. नित्यानंद ने भी 11 बाल पर 31 रन की पारी खेली. मैच काफी रोमांच रहा. अंत में एक बल पर तीन रन की जरूरत थी, तो बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र रामसूरत ने आखिरी गेंद पर छक्का मार कर मैच जीत लिया. मैच में क्रीड़ा सचिव डॉ राजेश भारती एवं डॉ अजय कुमार व डॉ विवेकानंद ने अंपायर की भूमिका निभाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष जौहरी को प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव द्वारा दिया गया. प्राचार्य द्वारा यह घोषणा की गई की एक बैट एवं एक बाल पुरस्कार स्वरूप विजेता टीम को दिया जाएगा।