प्रयागराज को लेकर पिंडरा के वकीलो में आक्रोश, निकाला जुलूस

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा ने वकीलों ने बुधवार को प्रयागराज मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। जिससे एक घण्टे तक तहसील परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा। पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।
वकील राजेश सिंह राजन के प्रस्ताव पर वकील लाइब्रेरी भवन में जुटे और प्रयागराज में सरेराह पुलिस द्वारा वकील को पिटे जाने पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। उसके बाद तहसील के वकील जुलूस के रूप में एसडीएम पिंडरा के पोर्टिको में पहुचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहाकि यदि वकीलों के ऊपर लगातार हो रहे हमले को सरकार रोकने और दोषियों के खिलाफ कोई ठोस निर्णय नही लेती तो वकील आगे के आंदोलन के रणनीति पर विचार करेंगे।
जुलूस पश्चात वकीलों ने बार अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को पत्रक सौप , विरोध में पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व संचालन महामंत्री सुधीर सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, पंधारी यादव, जवाहरलाल वर्मा, शैलेन्द्र सिंह मीनू, नवीन सिंह, चंद्रभान पटेल, उदयनाथ भारती, प्रेमशंकर सिंह, अश्वनी राजपूत, दीपक सैनी, अंकित मिश्रा, सुभाष सिंह, राजेश सिंह, अजय गुप्ता समेत दर्जनों वकील रहे।