*बच्चो ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ विकास खंड के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय चंदापुर का वार्षिकोत्सव शनिवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चो ने सांस्कृतिक छटा बिखेर मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थानी, पंजाबी सहित कई प्रान्तों की नृत्यों को प्रस्तुति की।
कॉमेडी शो, इतनी सी हँसी, आत्मरक्षा एवं बाल मजदूरी पर नुक्कड़ नाटक सराहनीय प्रस्तुति रही । अंग्रेजी एव हिंदी में छोटे छोटे बच्चों ने कविता सुनायी।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सुधा देवी, ग्राम प्रधान गीता देवी, प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद, नोडल प्रभारी ओमप्रकाश गौतम, उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल जिला मंत्री शिवजतन यादव, गीता देवी , सुप्रिया सिंह, पद्मा मिश्रा, हेमलता यादव,अभिलाषा वर्मा, रेखा निगम, रीता श्रीवास्तव, जयप्रकश सहित कई लोग उपस्थित रहे।
सुहानी पटेल, जान्हवी, दीपिका, रितिक, आयुसी, खुशबू,सपना, चांदनी, रोशन , अविनाश, लकी, आदर्श अन्य बच्चो ने भाग लिया। संचालन ज्योति देवी ने किया।