मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर ।
विद्यालय के निदेशकर मधुप मनोहर की देख-रेख में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया l कार्यक्रम में वर्ग चतुर्थ से दशम तक के विद्यार्थियों में क्रमशः प्रियांशु कुमार चम्मच रेस, सौरभ कुमार , बैलून रेस में सोनल कुमारी , सुई धागा रेस में सनी कुमार एवं शिवम कुमार तीन पैर की दौड़ ,करण कुमार बोरा रेस, आदित्य कुमार गुप्ता स्लो साइकिल, आयुष राज म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान लाकर मेडल प्राप्त किया l विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग चतुर्थ का आर्यन कुमार एवं कार्तिक कुमार, पंचम से सौरभ कुमार, बेबी कुमारी, सुमन कुमारी, वर्ग छ: से साफिया प्रवीण, रोशनी प्रवीण, अप्सरा प्रवीण, असीजा प्रवीण वर्ग सप्तम से अनोखी कुमारी, कंचन कुमारी, सुहाना कुमारी, तमन्ना परवीन, शनाया कुमारी, वर्ग अष्टम से संदीप कुमार, युवराज कुमार, आयुषी लकड़ा, प्रियंका गुप्ता, श्रेया राज, पलक कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, वर्ग नवम से शिफा प्रवीण, मोहम्मद आदिल, सब्बू प्रवीण, असीला प्रवीण, प्रेम कुमार पंडित, आयुष राव, अंजली कुमारी, मानस कुमार, करिश्मा कुमारी, सीमा कुमारी वर्ग दशम से सपना कुमारी, अश्मि कुमारी, सकीना प्रवीण, श्रुति कुमारी ने अपने विज्ञान से जुड़े अपने-अपने मॉडल को शिक्षक एवं विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के किरण मनोहर, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, जयंत लकड़ा, शाहिना परवीन, फरहाना खातून, आर एन सिंह, विश्वनाथ मेहता, निधि मनोहर समेत सभी शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया l