अपराध गोष्टी को लेकर एसपी ने जिले के थाना अध्यक्षों साथ बैठकर लापरवाह अधिकारी को लगाई फटकार कई को किया सम्मानित*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/रजौन: बांका एसपी डॉ. सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में रविवार की देर शाम रजौन प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिले के सभी थानाध्यक्षों व ओपी अध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर विधि व्यवस्था मैं संसाधन एवं अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर लगाम लगाने के हेतु अपराध गोष्टी आयोजित किया गया। इस मासिक अपराध गोष्ठी के क्रम में एसपी ने सभी थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्षों से बारी-बारी से कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान एसपी डॉ. सत्यप्रकाश कांडों के निष्पादन, आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी, घटित हत्या, लूट, चोरी, दहेज हत्या, अवैध बालू उत्खनन, ओवरलोडिंग आदि से संबंधित कांडों की भौतिक स्थिति से अवगत हुए। वहीं मौके पर एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने अच्छे कार्य करने वाले कई पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया, तथा लक्ष्य से कम मामलों का निष्पादन करने वाले पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई। इस दौरान जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्षों के अलावे बांका के एसडीपीओ बिपिन बिहारी, मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के अलावें बेलहर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, बौंसी सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अमेरिका प्रसाद, कटोरिया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, अमरपुर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, बांका इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद यादव, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार, नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान, बंधुआ कुराबा थानाध्यक्ष मंटू कुमार, खेसर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय, सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष मुरलीधर साह, शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।